पिस्टल का भय दिखाकर दो अपराधियों ने एक व्यवसायी से 20 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के रामपारा चौक के समीप की है। पीड़ित व्यवसायी अकरम आलम ने बताया कि वे आजमनगर प्रखंड के निवासी है फिलहाल रामपारा चौक के समीप किराए पर मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते हैं और उसी किराए के मकान के नीचे उन्होंने अपना होलसेल की दुकान खोली है। जहां वे बिस्किट, चॉकलेट सहित अन्य सामग्री बेचने का काम करते है। शनिवार की दोपहर वे ऊपर से खाना खा कर नीचे अपने दुकान पर लौटे साथ में उनका एक स्टाफ भी उस समय था। इसी दौरान दो युवक चेहरे पर गमछा बांधकर उनके दुकान में घुसे। एक के हाथ में पिस्टल था। एक युवक दुकान के बाहर खड़ा रहा। उस समय उनका स्टाफ दुकान में सामान को निकाल कर रख रहे थे और वह दिन भर बेचे हुए समानों के पैसे गिन रहे थे। इसी दौरान युवक ने पिस्टल उनके सर पर सटा दिया और उनसे सारे पैसे छीन लिए। पिस्टल को देखकर दुकानदार और स्टाफ दोनों भयभीत हो गए। पैसे लूटने के बाद दोनों पिस्टल लहराते हुए वहां से बाइक में बैठकर फरार हो। लूट की घटना का दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकॉर्ड हो गई है। वही पीड़ित दुकानदार के द्वारा नगर थाना को इसकी जानकारी दी गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.