आबादपुर थाना क्षेत्र के मिस्त्री टोला गांव से दुल्हन की विदाई करा कर ले जा रहे दूल्हा एवं बारातियों पर पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट किया। मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर आबादपुर थाना में पांच नामजद के विरूद्व मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार आबादपुर थाना अंतर्गत चांदपाड़ा निवासी दूल्हे के पिता इब्राहिम ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपने पुत्र उजीर आलम की शादी आबादपुर थाना अंतर्गत मिस्त्री टोला गांव के नुरेशा खातून के साथ 12 मई को करवाई थी। 13 मई को रात का खाना खाने के बाद विदाई लेकर अपने घर के लिए चला। इसी बीच पश्चिम बंगाल क्षेत्र के बोचाबाड़ी कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया तथा मारपीट कर जेवरात एवं गहने छीन लिए। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत चांचल थाना निवासी नाजिर, रजिश, आरज, हसीन व हरदिया शामिल है।
घटनास्थल पश्चिम बंगाल का : मामले में आबादपुर थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है। आवेदन की जांच के दौरान पता चला की घटनास्थल पश्चिम बंगाल का है। मामला मारपीट का है। जिस पर आरोप लगाया है वह मैकेनिक है। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इतना ही नहीं एक ही परिवार के सभी लोग नामजद आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि एक दिन पूर्व नामजद आरोपियों के साथ पीड़ित परिवार का बहस हुआ था। इसलिए मारपीट हुआ है। हालांकि घटना की जांच की जा रही है और नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.