मनसाही में हाईटेंशन तार बराबर गिरने से नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने पर मनसाही के उपभोक्ताओं का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा और कजरा अवस्थित बिजली सब स्टेशन के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए कटिहार-मनिहारी सड़क पर भी आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग की मिलीभगत से 33 हजार केवी के बिजली तार बेहद ही लो क्वालिटी का लगाया गया है जो हमेशा टूट कर गिरते रहते हैं और उन लोगों की बिजली कई घंटों तक ठप रहती है। उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले 36 घंटे में तीन बार हाईटेंशन तार गिरे और इसे ठीक करने में हर बार बिजली विभाग को 12 से 14 घंटे तक लग गए। जिससे भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ता काफी परेशान रहा और ऐसे फीडर को बंद करने की मांग की। उपभोक्ताओं ने लो क्वालिटी के तार लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन लोगों को बिजली कैसे सुचारू रूप से मिले इसकी माकूल व्यवस्था करने की मांग की है। प्रदर्शन कर लोगों ने कहा, अगर इस पर सुधार नहीं होता है तो हम लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। आक्रोशित भीड़ जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के समझाने पर शांत हुई इसके बाद सभी लोग वापस लौट गए। आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में प्रमोद कुमार रजक लक्ष्मण शर्मा आदि सराहनीय योगदान रहा। इस संबंध में जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.