कटिहार में भी नुपुर शर्मा के बयान पर विरोध प्रदर्शन:प्रदर्शनकारी कर रहे भाजपा की निलंबित प्रवक्ता की गिरफ्तारी की मांग

कटिहारएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हंगामा करते लोग। - Dainik Bhaskar
हंगामा करते लोग।

पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा किए गए टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कटिहार के चौधरी मोहल्ला चौक से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस चौधरी मोहल्ला से निकलकर पटेल चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, होते हुए शहीद चौक पहुंचकर वहां पर जमकर प्रदर्शन किया गया। वहां से होते हुए पर बाटा चौक स्टेशन रोड पर जाकर संपन्न हुआ। वहीं प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

प्रदर्शनकारी तख्तियां लिए हुए थे और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वही आपको बता दें कि इस जुलूस में आगे-आगे कटिहार सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश उन सभी प्रदर्शनकारियों पर पैनी नजर बनाए हुए थे सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह भी जुलूस के साथ साथ पैदल चल रहे थे