तैयारी:राजस्व ग्राम में प्रगति पर है सर्वे से संबंधित कार्य, लगाए जाएंगे कैंप : शैलेश कुमार

चौथम13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

चौथम प्रखंड अंतर्गत राजस्व ग्राम में सर्वे से संबंधित खानापूरी (नक्शे में सिलसिलेवार नंबर देने तथा खेसरा के खानों की पूर्ति करने का) कार्य प्रगति पर है। विशेष सर्वे कानूनगो (चौथम शिविर 01)- शैलेश कुमार ने भास्कर को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व ग्राम सरसवा, फनगो, मुजफ्फरपुर श्याम, खरैता, अग्रहन, भेलौरी, तेलौंछ, हरदिया, फर्रेह, नीरपुर, आदाबारी, भिरिया, लगमा, बलकुंडा, धमहरा, दिघरी, पहाड़चक, गढ़िया, चौथम इत्यादि राजस्व ग्राम में सर्वे टीम के द्वारा खानापूरी कार्य प्रगति पर है। सर्वे टीम ऑन द स्पॉट रैयतों के जमीन पर जाकर जांच करते हैं। रैयत जमीन से संबंधित कागजात छायाप्रति में सर्वे टीम को उपलब्ध कराते हैं एवं ओरिजिनल पेपर दिखाकर रैयत अपने पास रख लेते हैं। जो भी रैयत सर्वे से संबंधित कागजात कार्यालय में नहीं जमा किए हैं, वह ऑन द स्पॉट सर्वे टीम को अपनी जमीन का कागजात उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद सर्वे टीम खानापूरी पर्चा एवं एलपीएम कैंप लगाकर रैयतों के बीच में वितरण करने का काम करेंगे। विशेष सर्वे कानूनगो शैलेश कुमार ने कहा कि कि खानापूरी कार्य में सर्वे टीम भू-माफिया को चिन्हित करेंगे। जमीन उसी के नाम होगा जिसके पास जमीन से संबंधित कागजात होगा। अगर कोई भू-माफिया जमीन पर दावा ठोकते हैं और उन्हें जमीन का कागजात नहीं है तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...