रविवार को गोगरी जमालपुर स्थित संघ कार्यालय में रविवार को भाजपा के जिला प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि नीतीश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गोगरी के थानाध्यक्ष विभा कुमारी पर थाना आने-जाने वाले राजनीतिक पार्टी और सामाजिक कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने सहित कई आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि थानाध्यक्ष विभा कुमारी के आने के बाद से रोज आपराधिक घटना घटित हो रही हैं। इनके द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों से लोग परेशान हैं। कोई सामाजिक कार्यकर्ता या राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता थाना जाते हैं तो अमर्यादित व्यवहार किया जाता है। जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच का संबंध खराब हो रहा है। उन्होंने मामले में एसपी को भी पत्र भेज आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश पंडित, फूलचंद पटेल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। इधर, मामले में थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने कहा कि मेरे पदस्थापना के बाद से थाना में बिचौलिए किस्म के लोगों को बेवजह बैठने पर रोक लगाए जाने के कारण कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है और वे बौखलाहट में हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.