पसराहा क्षेत्र के भरतखंड ओपी अंतर्गत बुद्धनगर निवासी अजय प्रसाद सिंह के पुत्र सोनू कुमार से रविवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ली। घटना भागलपुर जिलांतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर से पहले की बताई जा रही है। मामले में पीड़ित ने मामले में स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़ित सोनू ने बताया कि अपने घर से रात करीब 11 बजे नारायणपुर स्टेशन अपने एक रिश्तेदार को रिसीव करने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने भागने के क्रम में सामने से आ रहे एक दूसरे बाइक सवार को गाली भी मार दी, जिससे विकास नगर के रहने वाले कैप्टन मंडल के पुत्र दिलीप कुमार घायल हो गए। सोनू ने बताया कि अन्य लोगों की मदद से उसे तुरंत नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले सोनू ने बताया कि वहा पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। लेकिन पुलिस ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.