खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सरकारी स्कूल के संदर्भ में व उनके विकास को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने एक आवेदन देकर शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि खगड़िया लोक सभा के अंतर्गत बहुत से ऐसे विद्यालय हैं, जिनका भवन जर्जर अवस्था में है या जहां जमीन राज्यपाल के नाम से डोनेट करने के बावजूद वे स्कूल अपने अस्तित्व में नहीं आ पाया है। ऐसे जगहों पर भवन निर्माण कराकर बच्चों की शिक्षा व स्कूल में संपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था करने की बात की। उस पर शिक्षा मंत्री ने बताया इस तरह का रूपरेखा तैयार करवाया जा रहा है। जिस स्कूल के पास जमीन है वहां पर रूम जर्जर अवस्था में है, वहां भवन निर्माण जल्द कराएंगे और जहां राज्यपाल के नाम से जमीन उपलब्ध है, वहां कोई स्कूल का भवन पूर्व से निर्माण नहीं है। वहां भी जल्द ही भवन का निर्माण कराएंगे। शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह जिला सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बताया कि सांसद ने जिस अनुमंडल में डिग्री कॉलेज नहीं है, वहां पर डिग्री कॉलेज खोलने की व्यवस्था की बात कही। उस पर मंत्री ने जमीन उपलब्ध करा कर जिला से प्रस्ताव बनवा कर विभाग को भेजने की बात कही। साथ ही कहा गया कि जिस भूमिदाता के द्वारा जमीन दिया जाएगा उसके नाम से ही डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे।
मध्य विद्यालयों में बच्चों के बैठने व अन्य समस्या को भी जल्द दूर करने का दिया आश्वासन
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद ने मंत्री से कहा कि बहुत से मिडिल स्कूलों में स्कूल में मैं भ्रमण के दौरान गया तो बच्चों के बैठने के लिए बेंच डेक्स उपलब्ध नहीं है। इस पर भी थोड़ा सा ध्यान दीजिए। इस पर मंत्री ने मिडिल स्कूल में बच्चों की बैठने की व्यवस्था एवं अन्य खामियां को जल्द दूर करने का आश्वासन खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को दिया। साथ ही विश्वास जताया कि बिहार के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में किसी चीज की कोई कमी नहीं होने देंगे। ऐसा प्रयास हमारा व हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है और रहेगा। इस मुलाकात में भाजपा नेता सह जिला सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य भी साथ में मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.