लाख कोशिशों के बावजूद गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बिजली की समस्या बरकरार है। वहीं जिले में लगातार पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच बिजली की बेरूखी से लोग परेशान हैं। गौरतलब हो कि बेलदौर के अधिकांश हिस्सों में जहां लो वोल्टेज लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं, तो वहीं गोगरी एवं परबत्ता में बिजली की आंख मिचौली लोगों को परेशान कर रही है। गुरूवार शाम के बाद से गोगरी के शिरनियां, पितौंझिया, झंझरा एवं करना क्षेत्र के उपभोक्ता रातभर बिजली सेवा नदारत रहने से परेशान रहे। वहीं आए दिन जगह-जगह फॉल्ट की समस्या से बिजली सेवा बाधित हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इलाके में कब बिजली व्यवस्था चरमरा जाय इसका कोई भरोसा नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.