गोगरी थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़ी बौरना में एक महिला द्वारा अपने पति सहित सास व ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट करने के साथ जान से मारने की नियत से घर से भगा देने का मामला सामने आया है। मामले में बड़ी बौरना निवासी निराली बेगम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि जब वह अपने घर में बच्चों के संग सोई हुई थी तो उसी समय मेरे पति मोहम्मद आरजू, ससुर मोहम्मद कमालुद्दीन, सास रौशन आरा जबरदस्ती मेरे कमरे में घुस कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। मेरे पति नशे का आदि है और नशे में आने के बाद स्वजनों के साथ मिलकर काफी मारपीट करते हैं। वहीं मारपीट करते हुए उनलोगों के द्वारा दहेज मांगा जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है। महिला ने बताया कि मारपीट के क्रम में बेहोश हो जाने पर मुझे घर के बाहर लाकर छोड़ दिया गया। जिसके बाद सुबह मैं रेफरल अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाई हूं। पीड़ित महिला ने कहा कि शादी के पांच साल बीत जाने के बाद भी यही रवैया है, जबकि मेरे तीन छोटे बच्चे भी हैं। महिला ने थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन आने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.