खगड़िया में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ एक्शन:अधिकारियों ने चलाया छापेमारी अभियान, पांच सेंटर और एक निजी अस्पताल को किया सील

खगड़िया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
6 अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर चला एक्शन

खगड़िया शहर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर और निजी अस्पतालों के विरूद्ध तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने बुधवार को दोपहर बाद छापेमारी अभियान चलाया, जिससे अवैध तरीके से विभिन्न संस्थाओं का संचालन करने वालों में हड़कंप मचा रहा। सदर एसडीओ अमित अनुराग के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. रामनारायण चौधरी और वरीय उपसमाहर्ता विजय कुमार शामिल थे।

6 संस्थानों के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

अधिकारियों ने अस्पताल रोड स्थित जगत रंजन अल्ट्रासाउंड सेंटर, जैन अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाडली अल्ट्रासाउंड सेंटर और मील रोड स्थित इमेज अल्ट्रासाउंड सेंटर, बाबा डिजिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ-साथ मील रोड स्थित डॉ. अर्नव आलोक के निजी अस्पताल में छापेमारी अभियान चलाया। वहीं नियमों के विरूद्ध संचालन करते हुए पाए जाने पर सभी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए सील करने का आदेश दिया गया। सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि शहर के नियम के विरूद्ध संचालित ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं निजी अस्पतालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप ही जांच घरों और नैदानिक संस्थाओं का संचालन होना है। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्णा कुमार को इन सभी 6 संस्थानों के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए सील करने का आदेश दिया गया है। सभी संस्थानों का संचालन क्लिनिकल एक्ट के विरूद्ध हो रहा था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है।

बगैर रेडियोलॉजिस्ट के ही चल रहा था सेंटर

सदर एसडीओ ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि बगैर लाइसेंस और बिना रेडियोलॉजिस्ट के ही शहर में जगह-जगह अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जिसके विरुद्ध टीम बनाकर छापेमारी की गई है।

खबरें और भी हैं...