मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा को लेकर आज खगड़िया पहुंच रहे हैं, उनके आगमन और विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के अलौली प्रखंड के साथ जिला मुख्यालय में चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री राज्य संपोषित विद्यालय अलौली के मैदान पर बनाए गए हेलिपैड पर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग से सीधे रौन गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे, जहां नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन होगा। आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री वहां से अंबा इचरूआ पंचायत के कामाथान गांव के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ साथ ग्रामीणों से संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय सभागार पहुंचेंगे, जहां वे जीविका दीदीयों से संवाद कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम का सिड्यूल तय किया गया है। शाम 4 बजे तक खगड़िया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे हवाई मार्ग से पटना के लिए रवाना होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय सहित अलौली प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती है। कहीं से कोई चूक या अव्यवस्था की गुंजाइश नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों की टीम मुस्तैद नजर आ रहे हैं। डीएम डॉ आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, डीडीसी संतोष कुमार सहित तमाम अधिकारी लगातार अपने अधिनस्थों को लगातार निर्देश देते दिख रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.