सदर एसडीओ के आवास पर सफाई कर रहे सफाई कर्मी के साथ एसडीओ के बॉडीगार्ड द्वारा पिटाई किए जाने के विरोध में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया तथा समाहरणालय के पास धरना पर बैठ गए। सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया है कि एसडीओ के गार्ड ने अभद्रता के साथ पिटाई की है। बताते चलें कि शुक्रवार को शहर में रेलवे लाइन के उत्तरी भाग में काम करने वाले सफाई कर्मी एक जुट होकर न्याय मिलने तक काम नहीं करने का निर्णय लिया है। इस सबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर सहनी टोला निवासी रंजीत मल्लिक के पुत्र सफाई कर्मी विकास कुमार ने डीएम एवं एसपी को आवेदन देकर शिकायत भी की है। आवेदन में कहा है कि 19 मई को दो अन्य सफाई कर्मियों के साथ एसडीओ आवास परिसर का सफाई कर रहा था। दोपहर में अधिक धूप के कारण प्यास लगने पर परिसर में लगे नल से पानी पी रहा था। इसी बीच एसडीओ अमित अनुराग अपने आवास से निकले और गार्ड से मारने को कहा। जिस पर गार्ड के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। हालांकि डीएम डॉ आलोक रंजन घोष के द्वारा एसडीओ को बुलाकर मामले की जानकारी ली तथा इसे सुलझाने का प्रयास करते रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.