खगड़िया जिले में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गया। बीते एक सप्ताह में आधे दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है। ऐसा ही मामला मुफ़्सील थाना क्षेत्र के चन्द्रनगर गॉव के वार्ड 7 में हुई है। चन्द्रनगर गॉव निवासी स्व रामसोगरथ वर्मा का पुत्र हरिबोल वर्मा ने थाना में आवेदन देकर बताया कि बीते 6 जून की देर रात चार अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर सहित टेलर को चोरी कर लिया गया। बताया कि चार अज्ञात चोर स्कॉर्पियो से आया दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना दरवाजे पर लगी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
बताया कि 5 मिनट तक दरवाजे के बाहर घूमते रहे और बिजली खम्भा में लगे लाइट को बंद कर दिया। जिसके बाद एक युवक ट्रैक्टर चालू किया और अन्य चोर टेलर पर सवार हो गया। पीड़ित ट्रैक्टर मालिक हरिबोल वर्मा ने बताया कि मुफ़्सील थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। चोरी की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी ट्रैक्टर बरामद नहीं हो सका। बताया कि इसलिए शुक्रवार को ट्रैक्टर चोरी का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर चोर की पहचान में जुटे हैं।
बताया कि ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए गॉव गॉव जाकर पता लगाया जा रहा है। लोगों को ट्रैक्टर गाड़ी संख्या 4016 है। जो एसीई कंपनी का है। बीते गुरुवार को बाइक मालिक उत्तर माड़र पंचायत के मुखिया रामचन्द्र सदा का बाइक न्यायालय के सामने से चोरी हो गई थी ।जिसको लेकर चित्रगुप्त थाना में शिकायत भी किया। इधर, मुफ़्सील थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर की पहचान कर ट्रेक्टर को बरामद कर लिया जायेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.