खगड़िया जिले में ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरों का आतंक भी शुरू हो गया है। ठंड की शुरुआत में ही चोर चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत का है। यहां बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।
चोर घर से गहने रुपए सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड वायुसेना के जवान स्व राजेन्द्र प्रसाद राय के पुत्र राकेश रौशन के घर में बीते 21 नवंबर की रात में चारों ने जेवरात व नगदी की चोरी कर ली है। राकेश रौशन की पत्नी संचिता प्रियम ने थाना में आवेदन देकर कहा कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गुलाबनगर अपनी बिमार मां से मिलने गयी थी। घर में कोई नहीं था। सिर्फ किरायेदार था। सुबह में किराएयेदार ने गेट का ताला टूटा देख फोन कर सूचना दी।
इसके बाद घर पहुंचते है तो पीछे वाले गेट का ताला,कुंडी और अंदर के रूप के तीन गेट का ताला टूटा हुआ है। जब घर में रखे सामग्री की तलाश की तो सोना,चांदी व नगदी गायब था। बताया कि अलमीरा में 17 भर सोना कीमत लगभग 9 लाख रूपया, 20 भर चांदी कीमत 12000 हजार रूपया व नगदी 30 हजार रूपया गायब है।
जेवरात में मंगलसूत्र 3 भर सोने का,चेन सोने का दो पीस 3 भर,नथिया,टीका,जितिया एक भर सोने का,अंगूठी 4 पीस 2 भर,कान का लटकन,बाली सोना का एक भर का,कान का लटकन सोना का एक भर,टॉप्स सोना का एक सेट एक भर,बच्चा का बाली 2 सेट सोना का एक भर,नाक का गुलफी 7 पीस सोना का,चांदी का पायल 4 सेट,बिछिया 20 भर सहित 30 हजार रूपये को चोर लेकर फरार हो गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द की मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.