खगड़िया में मारपीट के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान 15वें दिन बुधवार को मौत हाे गई। मामला जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत गांव का है। महिला की माैत का कारण सिर में गंभीर चोट बताया गया है। महिला की मौत के बाद स्थानीय पुलिस के बुधवार की शाम शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान बेलदौर के पचौत गांव निवासी नरेश राम की पत्नी माधुरी देवी के रूप में हुई है। मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि पिटाई में महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, मगर उनकी मौत हो गई। उक्त मारपीट मामले में आरोपितों के विरूद्ध पूर्व में एफआईआर दर्ज है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
17 जनवरी को हुई थी पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर के पचौत गांव निवासी नरेश राम और उनकी पत्नी माधूरी देवी के साथ उनके पड़ोसियों के द्वारा बीते 17 जनवरी को मारपीट की गई थी। नरेश राम को रॉड से पीटते देख उनकी पत्नी बीच बचाव करने गई थी, इस दौरान रॉड से माधूरी देवी के सिर पर प्रहार किया तो वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें पहले बेगूसराय, फिर पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। एक दिन पूर्व पटना में डाॅक्टर ने जबाव दे दिया और वापस घर ले जाने की सलाह दी। इसके अगले ही दिन यानी बुधवार को महिला की मौत हो गई।
नाला को लेकर हुआ था झगड़ा
मृतक के पुत्र अशोक कुमार ने बताया कि घटना के दिन मैं घर पर नहीं था। नाला का पानी बहाने के विवाद में शाम को मेरे पिता के साथ पड़ोस के ही राजेश राम, सुधीर राम एवं अन्य लोगों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी, मेरी मां बचाने दौड़ी तो उसकके साथ भी बेरहमी सेपिटाई की गई। इस घटना में मेरे पिता और मां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता अभी इलाजरत हैं, जबकि मां की मौत हो गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.