खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पुल के समीप शनिवार की शाम एक यात्रियों से भरी ऑटो व हाईवा के बीच टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन सवारी जख्मी हो गया। इसमें ऑटो चालक की रात ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस जांच में जुट गई है।
शव पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुट गई है। मृतक की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के फर्रेह गांव निवासी सिकंदर तांती का 21 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। जबकि मंटून सहनी की पत्नी रिंकू देवी, मंटून सहनी के पुत्र अविनाश कुमार, बेलदौर थाना अंतर्गत सोनमाबासा निवासी योगेंद्र साह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक बेलदौर की ओर से सवारी लेकर महेशखूंट की ओर जा रहा था।
इसी क्रम में बीपी मंडल सेतु से निकलने के बाद हाईवा से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गया । इसके अलावा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौथम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया। घायलों का डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया। गंभीर अवस्था रहने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत चालक के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। इधर,परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.