शहर के राजेन्द्र चौक के आसपास यत्र- तत्र अतिक्रमणकारियों के कब्जे से वहां दिन तो दिन रात में भी आवागमन में परेशानी होती है। जबकि राजेन्द्र चौक से बखड़ी बस स्टैंड तक जाम के कारण लोगों को परेशानी होती है। शहर के सबसे व्यस्तम राजेन्द्र चौक पर दंबगों द्वारा रेहरी पट्टी वालों से वसूली कर वहां दुकान सजाया जाता है। जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती। बताते चलें कि राजेन्द्र चौक से रेलवे जंक्शन तथा बखरी बस स्टैंड तक दो लेन की सड़क है, लेकिन दोनों ही लेन में अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से सड़क की चौड़ाई दिन ब दिन सिमटती जा रही हैै। लिहाजा छोटे वाहनों को भी आवागमन में जाम से जूझना पड़ता है। खासकर राजेन्द्र चौक पर अव्यवस्थित प्रशासनिक व्यवस्था के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि बीत माह सदर एसडीओ अमित अनुराग से स्टेशन रोड को अतिक्रमणमुक्त कराया था। मगर धीरे-धीरे फिर से अतिक्रमणकरियों ने अपना पांव पसार लिया, जिससे परेशानी बरकरार है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.