खगड़िया जंक्शन पर गाड़ी चेकिंग के क्रम में निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में विक्रम कुमार आजाद, रमेश तिवारी ने गाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस से प्लेटफार्म संख्या दो पर आगमन पर चेक किया, तो एक व्यक्ति को गैस चूल्हा जलाकर केतली में चाय गरम करते हुए बोगी संख्या एस- 6 में पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी रामबहादुर राम के पुत्र रामबाबू कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में छानबीन किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह बहुत ही शातिर अपराधी है, चाय बिक्री करने के बहाने ट्रेन में यात्रियों का मौका पाकर मोबाइल, पर्स आदि चोरी कर लेता है। इसके विरुद्ध पूर्व में 4 मामले दर्ज हैं। यह लगभग अलग-अलग मामले में डेढ़ साल जेल में भी रहा है। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध आरपीएफ थाना खगड़िया में कांड संख्या 1191/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.