खगड़िया में जेसीबी से काटे गए मिट्टी का किनारा धंसने से एक 60 वर्षीय महिला की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक 10 वर्षीय किशोरी घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के गोगरी प्रखंड स्थित इटहरी पंचायत के कटघरा दियारा के समीप आश्रम टोला की है।
वहीं मृतक की पहचान कटघरा दियारा गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी नवल साव की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्ची की पहचान उसी गांव की रहने वाली अमृता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घटना के बाद बच्ची की चिल्लाने पर मौके पर जुटे लोगों ने रेस्क्यू कर बच्ची को मिट्टी के अर से बाहर निकाला। बच्ची का आधा शरीर मिट्टी में धंसा हुआ था। जबकि काफी खोजबीन के बाद मिट्टी के अंदर दबे वृद्ध महिला के शव को निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
खनन माफियाओं द्वारा किया गया था अवैध खनन
गोगरी प्रखंड कटघरा दियारा में मुख्य सड़क के किनारे खेत से अवैध रूप से खनन माफियाओं के द्वारा जेसीबी से मिट्टी काटा गया था। करीब 15 से 20 फिट गहरा मिट्टी काटने से वहां काफी ज्यादा गड्ढ़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला और किशोरी गड्ढ़े में जाकर कटिंग के पास बोरी में मिट्टी भर रही थी। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गया और दोनों मिट्टी के नीच दब गए। बच्ची का सिर बाहर था तो उसने लोगों से मदद के लिए आवाज लगाने लगी। गोगरी के थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में इटहरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार पंत ने कहा कि खनन माफियाओं के द्वारा द्वारा अवैध रूप से काटे जा रहे मिट्टी के कारण ही यह घटना हुई है। उन्होंने अवैध खनन का विरोध करते हुए प्रशासन से इस पर राेक लगाने और इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.