किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में पंचायती के दौरान दो पक्षों में जमकर झड़प और मारपीट हुआ है, जिसमें बगलबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य और इंजीनियर सहित 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मंगलवार संध्या कि है, जब बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत स्थित चकंद्र गांव में पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम जमीनी विवाद का निपटारा कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें बगलबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य रफीक आलम,इंजिनियर मसूद आलम और शब्बीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया हैं।
जारी है घायलों का इलाज
घटना के बीच स्थानीय लोगो ने किसी तरह घायलों की बीच-बचाव कर आनन फानन में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करवाया,जहा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर असपताल किशनगंज में रेफर कर दिया गया है। जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों के द्वारा पंचायत समिति सदस्य सहित तीनो घायलों की इलाज जारी है, जहा घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
थाना अध्यक्ष ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई
उक्त घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम ने सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचकर बगलबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य रफीक आलम सहित तीनो घायलों का बयान दर्ज कर लिया हैं। साथ ही पुलिस अग्रसर कारवाई में जुट गई है। साथ ही थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन कर दोषियों पर सख्त कारवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.