किशनगंज में नकली डीजल बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है। पीपला चौक पर एक गोदाम में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली डीजल प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात टाउन थाना क्षेत्र के पीपला चौक अंतर्गत स्थित "एचआर केमिकल" नामक गोदाम पर गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार यादव ने दल बल के साथ छापेमारी की है। जिसमें कई ड्रम में रखी हुई भारी मात्रा में नकली डीजल बरामद हुआ है।
ज्ञात हो कि पुलिस जब तक गोदाम पर पहुंचती तब तक धंधेबाज मौके से फरार हो गया था। जिसके पश्चात पुलिस ने सभी डीजल को बरामद कर लिया है। जिसका माप अबतक नही हुआ है। साथ ही पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछ्ताछ की जा रही है और पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना अध्यक्ष सुमन कुमार यादव का बयान
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपला चौक पर स्थित "एचआर केमिकल" नामक गोदाम है, जिसके संचालक हबीबुर रहमान है। उसमे नकली डीजल बनाया जा रहा है। तत्पश्चात गुरुवार देर रात पुलिस के पहुंचने पर ड्रम में रखे हुए भारी मात्रा में नकली डीजल प्राप्त हुआ है, मगर गोदाम पर एक भी धंधेबाज नहीं पकड़ाया गया है। पुलिस के द्वारा छानबीन किया जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.