जदयू प्रदेश सचिव व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तारा श्वेता आर्या ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिलकर उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। वे एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम से मिलीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ सहित कटाव जैसे स्थानीय कई मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि बिहार में जिस तरह विकास हो रहा है। उसी प्रकार से सीमांचल के चार जिलों में विकास की रफ्तार तेज करनी चाहिए। सीमांचल में बाढ़ की वजह से कई गांव तबाह हो जाते हैं। अब भी कटाव का दंश लोग झेल रहे हैं। जिस कारण पलायन की समस्या है। बाढ़ के वक्त खासकर नदी से सटे गांवों पर बुरा असर पड़ता है। सीमांचल में चक्रवाती तूफान एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों की क्षति हुई है। किसानों व पशुपालकों को यथाशीघ्र मुआवजा राशि मिलनी चाहिए।
डॉ. तारा के कार्य को डिप्टी सीएम ने सराहा : डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने स्वास्थ के क्षेत्र में किए गए डॉ. तारा के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में इनके द्वारा लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सैकड़ों महिलाओं को बांझपन से छूट दिलाना कोई चमत्कार से कम नहीं है। डॉ. तारा श्वेता आर्या ने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि वे अब तक 500 से अधिक महिलाओं के सूने गोद को भर चुकी हैं। डॉ. तारा के अनुसार आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। बता दें कि डॉ. तारा श्वेता आर्या को राज्यपाल सहित स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव, नितिन गडकरी, हर्ष वर्धन के द्वारा स्वास्थय के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.