किशनगंज जिले में शनिवार को गुलाबी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। शहर में सुबह से ही कोहरे देखे जा रहे हैं वही दोपहर से ही कोहरा छाने लगा है. वही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है जिसे लेकर लोगों के द्वारा ऊनी कपड़े खरीदने की होड़ लगनी शुरू हो गई है।
यहां तक की ठंडी हवा चलने से ठंड का असर काफी ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। तस्वीर शहर के रूईधासा मैदान की है जहां साफ तौर पर कोहरे दिखाई पड़ रहे हैं। वही लोगों को कोहरे की वजह से अपने वाहन की लाइट जलाकर आवागमन गर्मी पड़ रही है। सर्द गर्म के मौसम की वजह से अस्पताल में भी जुखाम वाले मरीज दिखाई दे रही है। किशनगंज में ठंड बढ़ती जा रही है।
बढ़ती ठंड को लेकर लोगो के द्वारा ऊनी कपड़े की खरीद दारी भी की जा रही है। गुलाबी ठंड हल्की ठंड को कहते है. गुलाबी ठंड शरीर के लिए लाभदायक होती है. मगर बदलते मौसम की वजह से लोग ज्यादातर बीमार होने लगते है. इस मौसम में लोगो को स्वस्थ का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही मोटे और ऊनी कपड़े पहन कर घर से बाहर निकलना चाहिए ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.