टाउन पुलिस की एलटीएफ टीम ने शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शुक्रवार की शाम खगड़ा कालू चौक पर की गई। एलटीएफ प्रभारी अमर प्रसाद के नेतृत्व में एसआई शाहनवाज खान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। एक ऑटो से बीस लीटर चुलई शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार एक टेम्पाे पर सवार कई लोग किशनगंज बाजार की ओर जा रहे थे। जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो चार व्यक्ति के पास प्लास्टिक के गैलन में देशी शराब पाया गया। पकड़े गए आरोपियों में रमजान, रुईधासा भटिया बस्ती, मो. सद्दाम, मजगामा, थाना कोचाधामन, सफीक, दालकोला, लड्डू पासवान डुमरिया पासवान बस्ती शामिल है। रमजान के पास प्लास्टिक के गैलन में करीब चार लीटर देसी शराब, मो. सद्दाम के पास प्लास्टिक के गैलन में करीब चार लीटर देशी शराब, सफीक के पास प्लास्टिक के गैलन में करीब चार लीटर देशी शराब तथा लद्दू पासवान के पास प्लास्टिक के गैलन में करीब चार लीटर देसी शराब जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.