प्रेम-प्रसंग में बेतिया जिले से भाग कर आई स्नातक की छात्रा को बेतिया पुलिस ने पौआखाली पुलिस के सहयोग से पौआखाली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। उक्त कार्रवाई में बेतिया जिले के योगापट्टी थाना के अवर निरीक्षक उमेश यादव व पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज अहकाम के नेतृत्व में एसआई पूरन चंद्र राही सहित पुलिस बल के साथ पौआखाली थाना क्षेत्र के फुलवारी मोहल्ले में छापेमारी कर उक्त लड़की को बरामद किया। हालांकि इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बीते 24 अप्रैल को छात्रा के परिजनों ने योगापट्टी थाना में आरोपी युवक दाऊद अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। मोबाइल लोकेशन से पुलिस को छात्रा के पौआखाली थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी। जिसको लेकर योगापट्टी पुलिस पौआखाली थाना पहुंची। पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि शनिवार की सुबह बेतिया पुलिस पुष्ट सूचना के आधार पर पौआखाली थाना पहुंची। जहां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पौआखाली थाना के अवर निरीक्षक पूरन चंद राही, योगापट्टी थाना के अवर निरीक्षक उमेश यादव दल बल के साथ पौआखाली थाना क्षेत्र के फुलबारी मोहल्ले में छापेमारी कर प्रेमी के साथ भागकर आई छात्रा को बरामद कर लिया। पौआखाली थाना में छात्रा को आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत योगापट्टी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.