एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने क्राइम मीटिंग में जिले के सभी थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल को पहली प्राथमिकता दें।थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाना है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है।क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, मोहन कुमार, सुनील कुमार, सुमन कुमार सिंह, इकबाल अहमद खान, संजय कुमार, आरिज एहकाम, पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.