किशनगंज में शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहने के बाद शाम से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। जिले भर में तेज हवा बह रही है। कई इलाकों में मेघ गर्जन और ओलावृष्टि भी हुई है। शाम से ही जिले भर में जमकर बारिश हो रही है। जिससे दिन की तुलना रात्रि में तापमान में काफी गिरावट आई है। हालाकि मौसम विभाग इसकी चेतावनी पहले ही दे चुका था।
इधर गेहूं की जो फसल पक गई है, वह तेज बारिश के कारण बालियां टूटने से बुरी तरह से प्रभावित हुई। कई जगहों में आम के मंजर भी झड़ गए। रात्रि 7 बजे तापमान 21 डिग्री मापी गई है। जिसके तहत तकरीबन 5 डिग्री मौसम में गिरावट आई है, चारो तरफ चल रही ठंडी हवाओं के कारण लोगो को ठंड महसूस होने लगा है।
जिले भर में बिजली सेवा हुई ठप्प-
इधर मौसम के बिगड़ते ही जिले के बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज, पोठिया सहित सभी इलाकों में बिजली गुल हो गई है। रात्रि में झमाझम बारिश के बीच लोगो को बिना बिजली के अंधेरा में रहना पड़ रहा है। साथ ही बिजली के न रहने से बच्चो के पढ़ाई में भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसको देखते हुए बिजली विभाग ने भी नोटिस जारी कर लोगो को धैर्य बनाए रखने को कहा है। विभाग ने जारी नोटिस के तहत कहा कि मौसम के साफ होते ही बिजली बहाल कर दी जायेगी। घंटो से हो रही तेज मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.