किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, बच्चे की मौत:तेज रफ्तार ट्रक ने 10 वर्षीय बच्चे को रौंदा, परिजनों ने किया NH 327 जाम

किशनगंज (बिहार)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

किशनगंज में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक छोटे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। आक्रोशित परिजनों ने घंटों तक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार संध्या सुखनी थाना क्षेत्र के NH 327 के गंभीरगढ़ चौक के समीप ईट लोड किए एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक बच्चे को रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। मृत बच्चे की पहचान मोहम्मद रिहान (उम्र-10 वर्ष), पिता - मोहिद्दिन आलम, गंभीरगढ़ निवासी के रूप में हुई है। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है।

घटना के पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। तत्पश्चात परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क को घंटों तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इधर मौके पर सुखानी और पौआखाली पुलिस पहुंची, पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया एवं जाम को खाली करवाया है। साथ ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। साथ ही पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।