व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार,अजीत कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। लोक अदालत के लिए छह बैंच का गठन किया गया था। प्रत्येक बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी, पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक सहायक उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 489 मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें एक करोड़ 92 लाख 71 हजार 628 रुपये का समझौता किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परिवार न्यायालय के दो मामले, दावा वाद के एक मामले अपराधिक शमनीय 88 मामले एवं विधुत विभाग के आठ मामले शामिल हैं। एक दावा वादों में कुल 4.25 लाख राशि का समझौता हुआ। बैंक ऋण के कुल 374 मामले में कुल 1 करोड़ 87 लाख 43 हजार 376 रुपये का तथा 16 टेलीफोन बिल से संबंधित मामलों में कुल एक लाख तीन हजार 252 रुपये का समझौता हुआ। लोक अदालत के उद्घाटन के समय प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से कहा कि पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रजनीश रंजन, एडीजे द्वितीय आशुतोष पाण्डेय, एडीजे तृतीय मनीष कुमार, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट डी के पांडेय, संदीप साहिल सहित कई पैनल अधिवक्ता के साथ राजीव दीक्षित एवं तौसीफ आलम उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.