पिंक पेट्रोलिंग टीम शुक्रवार को शहर में एक्टिव दिखी। नेशनल हाई स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर टीम स्कूल पहुंची और यहां भटक रहे तीन लड़कों से पूछताछ की। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने युवकों की तलाशी ली। युवकों ने बताया कि वह स्कूल काम से आया है। तीनों युवकों का नाम पता पुलिस डायरी में नोट किया, जिसके बाद तीनों को समझा कर घर भेज दिया गया। तीनों कजलामनी सहित आसपास के रहने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकों को समझाया कि गलत आचरण वाले युवाओं को स्कूल में प्रवेश नहीं होने दें। एसपी के निर्देश पर मनचलों पर टीम नजर रख रही है। टीम में अवर निरीक्षक मासूम कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनुष्का रानी, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी शामिल थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.