किशनगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने नाबालिग को रौंदा:मौके पर ही युवक की हुई मौत, बाइक से लौट रहा था घर तभी हुआ हादसा

किशनगंज (बिहार)9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

किशनगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने नाबालिग युवक को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक नाबालिग की पहचान सदर थाना क्षेत्र कजलामणी निवासी सुजीत पासवान के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना देर रात शहर मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित पावर हाउस के समीप की है। नाबालिग युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया और परिजन अस्पताल पहुंच कर रोने बिलखते लगे। इस दौरान अस्पताल परिसर में लोगों का बरी तादाद में जमावड़ा लग गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड पर आये दिन सड़क हादसे होते है लेकिन फिर ना तो जिला प्रशासन और ना ही परिवहन विभाग ध्यान देते हैं।अक्सर इस रोड पर वाहन नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए तेज रफ्तार में चलाते है।लेकिन इन पर लगाम लगाने वाले कोइ नहीं है जिसका नतीजा आये दिन लोगों को सड़कों पर जान गवाना पड़ता है। हालांकि समय-समय पर परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नाम पर जागरूकता अभियान व नियमों नहीं मानने वाले वाहनों के खिलाफ कारवाई की बात अक्सर कागज कलम मे सीमित रह जाता हैं। वहीं घटना के बाद सदर अस्पताल में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह अपने टीम के साथ पहुंच कर मृतक परिवार को कारवाई का आश्वासन दिया है।वहीं नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम के लिए देर रात कागजी प्रक्रिया जारी है।