आज जिला जदयू कार्यालय से निकाली जाने वाली अभार रैली के लिए नगर में जदयू कार्यकर्ता की बैठक आयोजित हुई। बैठक जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम के नेतृत्व में नगर के जदयू कार्यकर्ता नसीम खान के कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए सूबे के मुखिया का आभार जताने के लिए आभार रैली शनिवार को निकाली जाएगी। जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षो सहित जिला स्तरीय अधिकारी और जदयू कार्यकर्ता भाग लेगे। इसी क्रम में जिले के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित हुई है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जातीय जनगणना का निर्णय सभंव हो सका। इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आभार रैली निकालकर प्रकट किया जाएगा। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता में अजमल सानी, नसीम खान, मो. निजामुद्दीन, मो. बच्चा, निरंजन कुमार, मो. हसमुद्धीन, शमसाद खान, मो. आरिफ सहित अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.