शुक्रवार को नगर प्रशासनिक कार्यालय में नगर वेंडर कमेटी की बैठक नगर ईओ राजेश कुमार पासवान के नेतृत्व में हुई। बैठक में भेंडर जोन के लिए पुरानी गुदड़ी के समीप मछली हाट की बगल की जमीन चिन्हित करते हुए डीपीआर बनाने का निर्देश नगर ईओ ने दिया। उन्होंने भेंडरों से पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने की अपील की। इसके साथ वेंडरों में योजना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया। इसके साथ ऋण अदायगी के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नगर के वेंंडरो से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। एसबीआई ठाकुरगंज के शाखा प्रबंधक अबिंका प्रसाद से ऋण अदायगी करने वाले वेंडरों को एनओसी देने की बात कही गई। ताकि आगे ऋण मिल सके। नगर ईओ ने वेंडरों की समस्या को सुनते हुए उसके निदान के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी, नगर मिशन प्रबंधक सत्यानंद सिंह, सामुदायिक संगठक मो. शहबाज, भेंडर कमीटि के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,सचिव बंगाली ठाकुर, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.