स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे साइकिल सवार दो छात्र को शनिवार को गोपालपुर के तीन गच्छा के समीप मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक छात्र की मौत हो गयी एवं दूसरा छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा स्थित निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां उपचार के बाद लखीसराय रेफर कर दिया गया है। घटना माणिकपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के तीन गच्छा के समीप की है। मृतक की पहचान माणिकपुर थाना क्षेत्र के टालबंशीपुर गांव निवासी संजीव कुमार वर्मा के 17 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में किया गया है। वहीं जख्मी की पहचान गरीबनगर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान मंटू कुमार के 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही माणिकपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
घर का इकलौता चिराग था मृतक
मृतक विवेक कुमार एवं जख्मी हिमांशु कुमार आवास में गहरे दोस्त थे। दोनों सूर्यगढ़ा बाजार स्थित न्यू डीपीएस स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र है। शनिवार को स्कूल में छुट्टी के बाद दोनों अपने-अपने साइकिल से घर जा रहे थे।गोपालपुर तीन गच्छा के समीप अचानक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने दोनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हिमांशु पास के गड्ढे में जा गिरा और विवेक कुमार सडक पर ही गिर पड़ा जिससे ट्रैक्टर का चक्का उसके उपर चढ़ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी और हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.