मौसम अलर्ट:17 से 21 के बीच बारिश की संभावना

लखीसराय13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मौसम। विभाग ने अलर्ट करते हुए 17 से 21 मार्च के बीच बारिश की संभावना जताई है। भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने जारी अलर्ट में बताया है कि इस अवधि में 10 से 40 एमएम यानि हल्के व मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने एवं ओला वृष्टि की भी संभावना जताई गई है। किसानों को फसल की कटाई करने, कटे फसलों को पानी एवं नमी से बचाने के सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की सलाह दी गई है। पशु धन काे बाहर निकालने से बचने को कहा गया है। खेतों में काम करने के दौरान मेघ गर्जन के वक्त पक्के घरों में शरण ले, पेड़ के नीचे खड़ा होने से भी बचे। मौसम साफ होने का इंतजार करें।

खबरें और भी हैं...