पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच अवस्थित 4 लाख के आबादी वाले बड़हिया स्टेशन पर गाड़ियों का पूर्ववत ठहराव की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को बड़हिया रेल संघर्ष समिति के द्वारा सुबह 7 बजे से बड़हिया स्टेशन परिसर में धरना शुरू किया गया। धरना को सफल बनाने के लिए बड़हिया बाजार के दुकानदारों व बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों के बुजुर्ग,युवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।आंदोलनकारियों ने 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा लगाकर हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आप एवं डाउन लाइन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया। इससे सफर कर रहे यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। वहीं बड़हिया स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सुबह से ही दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस जवान के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी। रविवार को आंदोलनकारियों के आह्वान पर बड़हिया बाजार की दुकानें भी बंद रही। ट्रेनों को रोके जाने से इसमें सवार यात्रियों को रेल संघर्ष समिति के द्वारा पानी व सत्तू पिलाया गया। ट्रेन परिचालन बाधित होने के सूचना पर एसडीएम संजय कुमार व एएसपी सैयद इमरान मसूद पहुँच कर अनशनकारियों से मिले ओर कहा कि पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव दे दिया गया है।ट्रेनो को जाने दे जिसके बाद अनशनकारियों ने एक भी बात नही मानी और कहा कि जब तक सभी ट्रेनो का ठहराव का लेटर जारी नही किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कुछ देर के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार व एसपी पंकज कुमार एवं एडीआरएम बिभी गुप्ता पहुंचे और आंदोलनकारी से मिलकर बात करनी चाहिए लेकिन ग्रामीण एक भी बात नही सुनी। आंदोलनकारियों ने कहा कि आश्वासन पर काम नही चलेगा। जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। बड़हिया में पूर्व से रूकने वाली 18181 व 18182 टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, 03105 व 03106 सियालदह बलिया स्पेशल, 05847 व 05648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एवं स्पेशल, 02335 व 02336 भागलपुर लोकमान्य तिलक एवं स्पेशल,03419 व 03420 भागालपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03413 व 03414 मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 03483 व 03484 आदि शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.