चोरी की घटना:भिडहा गांव में फिर दो घरों में हुई चोरी

सूर्यगढ़ा8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चोरी के बाद चिंता मग्न परिजन। - Dainik Bhaskar
चोरी के बाद चिंता मग्न परिजन।
  • अपराधी बेखौफ: दो रात में एक ही गांव के 6 घरों में चोरी, लोगों में भय व्याप्त

मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में भिड़हा गांव में दो दिनों में 5 घर और 1 दुकान सहित 6 घरों में चोरी की घटना से लोग सहमे हुए हैं। गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे चोरों ने 2 घरों में दीवार चढ़कर घर में प्रवेश कर चाेरी की। इस घटना में 1 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी की गई है। भिड़हा गांव निवासी सुबोध महतो के घर से दो सोने की चेन, 2 कानबाली एक मंगलसूत्र, चांदी का पायल, कंगन एवं 45 हजार नकद की चोरी कर ली गयी है। वहीं दूसरी ओर लूखो मंडल के घर से 2 जोडा चांदी का पायल एवं कानबाली की चोरी कर ली गयी है। लगातार चोरों के द्वारा एक ही गांव के अलग-अलग घरों को निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस की कार्रवाई नहीं हाेने से चाेराें का मनाेबल बढ़ गया है। मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से लोग भयभीत हैं और रात को जागकर अपने घर की रखबाली कर रहे हैं। बताते चलें कि बुधवार की देर रात को भी चोरों ने भिडहा निवासी मुकेश पायलेट के दुकान से 11 हजार नगद सहित चांदी का सिक्का एवं अन्य सामग्री की चोरी की जबकि बालदेव मंडल के घर से 11 हजार नकद डेढ भर सोने , 20 भर चांदी का जेवर, वहीं दिलीप मंडल के घर से 20 भर चांदी का जेवर जिसमें पायल व हाथ के कंगन मौजूद थे। इसके अलावे वकील मंडल के खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया एवं उनके घर में चोरी की लेकिन घर के मालिक के बाहर होने के कारण चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके।