प्रखंड कार्यालय मे लगे कम्प्यूटर और एलसीडी की चोरी:खिड़की को तोड़ घुसे चोर, हाल में ही मरम्मती के लिए लाखों की हुई थी निकासी

लखीसराय4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लखीसराय जिले में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने खंड कार्यालय के आर.टी.पी.एस काउन्टर भवन से कम्प्यूटर सिस्टम की चोरी की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि शनिवार की शाम कर्मियों के द्वारा हर दिन की तरह अपने कार्यालय को बंद कर चले गए। सोमवार की सुबह जब कर्मियों ने अपने कार्यालय को खोला तो देखा कि तीन कमरों में से अलग अलग जगहों से कम्प्यूटर सिस्टम की चोरी कर ली गई। जिसकी सूचना प्रखंड अचंल विकास पदाधिकारी संजय कुमार को दी गई है। सूचना मिलते ही लखीसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया और अंचल अधिकारी संजय कुमार मौके पर पहुंच जायजा लिया फिर नगर थानाध्यक्ष को बुलाकर सारी जानकारी दी गई। जहां थानाध्यक्ष ने सभी बिन्दुओं पर जांच कि। चोरी की घटना कार्यालय भवन के पिछे की दीवार फांदकर कमरे की खिड़की को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया है। ज्ञात हो कि इस भवन की मरम्मती के नाम पर लाखों रुपए निकाला गया है। लेकिन भवनों की पेंटिंग के अलावे खिड़की की मरम्मती कार्य नहीं कि गई है। जिस खिड़की को चोरों ने तोड़ा वह खिड़की काफी पुरानी है, कचरा भी बगल में पड़ा हुआ है। इस संबध में सहायक कर्मी शंकर आनंद ने बताया कि शनिवार को कार्यालय बंद कर चल गए। जब आज सुबह ऑफिस खोला तो तीन कमरों में से दो सीपीओ, चार मॉनिटर, तीन कीबोर्ड और तीन माउस की चोरी हो गई थी। सूचना पर अधिकारी आकर जांच की है। जबकि इस संबध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। तीन कम्प्यूटर और प्रिंटर्स और मॉनिटर की चोरी की गई है थाने में सूचना लिखित दिया गया है।