अखाड़े में कुश्ती लड़ते-लड़ते पहलवान की मौत का लाइव VIDEO:लखीसराय में दूसरे पहलवान ने पटखनी दी; गर्दन मुड़ने से मौके पर मौत

लखीसराय2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पहलवान ने कमर में हाथ डालकर दूसरे पहलवान को पटखनी दी। इस दौरान उसकी गर्दन मुड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बिहार के लखीसराय में कुश्ती लड़ते पहलवान की मौत हो गई। पटखनी के दौरान उसकी गर्दन मुड़ गई, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया इसके बाद भगदड़ मच गई। पहलवान की उम्र 28 साल थी।

इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस को सूचना दी गई। पहलवान के परिवार को बुलाया गया। परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।

कुश्ती का आयोजन मेदनी चौकी थाने के हुसैना गांव में गुरुवार को किया गया था। इसमें प्रदेशभर से पहलवान कुश्ती लड़ने आए थे। कुश्ती के दौरान दो पहलवान दांव-पेच आजमा रहे थे। थोड़ी देर में एक पहलवान दूसरे को कमर से पकड़कर पटखनी देता है। इसी दौरान नीचे गिरे पहलवान की गर्दन मुड़ जाती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।

सबसे पहले कुछ तस्वीरें देखिए...

गुरुवार को त्रिपुरारी यादव (28) और गेणू पहलवान(35) के बीच मुकाबला हो रहा था।
गुरुवार को त्रिपुरारी यादव (28) और गेणू पहलवान(35) के बीच मुकाबला हो रहा था।
दोनों पहलवान एक-दूसरे पर दांव लगा रहे थे।
दोनों पहलवान एक-दूसरे पर दांव लगा रहे थे।
गेणू पहलवान ने अचानक से त्रिपुरारी की कमर पकड़कर पटखनी दी। इसके बाद वो नहीं उठा।
गेणू पहलवान ने अचानक से त्रिपुरारी की कमर पकड़कर पटखनी दी। इसके बाद वो नहीं उठा।
त्रिपुरारी के परिवार ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
त्रिपुरारी के परिवार ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।

शाम को त्रिपुरारी यादव (28) और गेणू पहलवान (35) के बीच मुकाबला हुआ। जहां दोनों के बीच काफी देर तक कुश्ती चलती रही।

अखाड़े में दांव लगाते-लगाते त्रिपुरारी पहलवान की गर्दन मुड़ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वो मोकामा का रहने वाला था। यहां कई सालों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है।

पहलवान की मौत के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।
पहलवान की मौत के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।

पहलवान की मौत के बाद लोगों ने इसकी जानकारी मेदनी चौकी पुलिस को दी। इसके बाद पहलवान के परिवार को बुलाया गया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक पहलवान के भाई राम कुमार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। परिवार ने पुलिस से इसकी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि किसी दुश्मनी या आपसी विवाद के चलते भाई को मारा गया है। हालांकि वीडियो में ऐसा कुछ भी समझ नहीं आ रहा है।

थाना अध्यक्ष अख्तर रब्बानी ने बताया कि पहलवान की मौत हुई है। वीडियो से तो ये हादसा ही लगता है। परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है। शव परिवार को सौंप दिया है। जांच की जा रही है।

ऐसी ही अन्य खबरें भी पढ़िए...

नारे लगाते-लगाते BJP नेता को आया हार्ट अटैक, VIDEO:बक्सर में प्रदर्शन के दौरान गिर पड़े, मौत की खबर पर रो पड़े केंद्रीय राज्यमंत्री

बक्सर में प्रदर्शन के दौरान BJP नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत हो गई। वो सोमवार दोपहर 3 बजे अपने साथियों के साथ मार्च निकाल रहे थ। इसी दौरान नारेबाजी शुरू होती है और गिर वो पड़ते हैं। हार्ट अटैक के बाद उनके गिरने का वीडियो भी सामने आया है। गिरते ही भाजपा नेता उन्हें वहां से 2 किलोमीटर दूर अस्पताल उन्हें लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था। इधर, उनकी मौत की सूचना पर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे फूट-फूटकर रो पड़े। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

डांस करते वक्त हार्ट अटैक से मौत

संगीत का कार्यक्रम, चार महिलाएं स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। डांस करते-करते अचानक एक महिला गिरी और फिर उठ नहीं सकी। महिला को हार्ट अटैक आया था। इसका VIDEO भी सामने आया है। मामला सिवनी जिले के बखारी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर...

राह चलते आया हार्ट अटैक, लेडी SI ने बचाई जान

ग्वालियर में एक महिला पुलिसकर्मी ने मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल राह चलते एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। उस दौरान एक चौराहे पर अपनी ड्यूटी निभा रही लेडी सब इंस्पेक्टर सोनम पाराशर ने उसकी जान बचाई। उसने न केवल एक डॉक्टर की तरह मरीज को CPR यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया, बल्कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भी पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर...