ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर बिहार के बड़हिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का धरना अब समाप्त हो गया है। रेल प्रशासन ने लिखित रूप से 60 दिन में यहां सभी ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया है। आंदोलनरत ग्रामीण रिव्यू शब्द से नाराज हैं। लखीसराय जिला प्रशासन, ECR के ADRM और रेलवे संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। जनसेवा और पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दे दिया गया है। अब जिला प्रशासन ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के किऊल-मोकामा रेल खंड के बीच 4 लाख की आबादी वाला बड़हिया स्टेशन अचानक चर्चा में आ गया। यहां के ग्रामीणों ने ट्रेनों की ठहराव की मांग पर रविवार से ही ट्रैक जाम कर दिया था, जो सोमवार को भी जारी रहा। ऐसे में रेलवे को दर्जनों ट्रेनों काे रद्द करना पड़ा।
रविवार को बड़हिया रेल संघर्ष समिति ने सुबह 7 बजे से बड़हिया स्टेशन परिसर पर धरना शुरू कर दिया था। धरने को सफल बनाने के लिए बड़हिया बाजार के दुकानदारों और बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों के बुजुर्ग, युवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा लगाकर हटिया-पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आप एवं डाउन लाइन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया।
इधर, बड़हिया स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सुबह से ही दर्जनों महिला और पुरुष पुलिस जवान के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। रविवार को आंदोलनकारियों के आह्वान पर बड़हिया बाजार की दुकानें भी बंद रही। ट्रेनों को रोके जाने से इसमें सवार यात्रियों को रेल संघर्ष समिति के द्वारा पानी और सत्तू भी पिलाया गया।
गया के रास्ते रवाना हुई कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
‘आश्वासन से अब काम नहीं चलेगा’
ट्रेन परिचालन बाधित होने के सूचना पर एसडीएम संजय कुमार और एएसपी सैयद इमरान मसूद पहुंच कर अनशनकारियों से मिले और कहा कि पाटलिपुत्रा ट्रेन का ठहराव दे दिया गया है। ट्रेनों को जाने दें। इसके बाद अनशनकारियों ने एक भी बात नहीं मानी और कहा कि जब तक सभी ट्रेनों का ठहराव का लेटर जारी नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। कुछ देर के बाद डीएम संजय कुमार और एसपी पंकज कुमार एवं एडीआरएम बिभी गुप्ता पहुंचे और आंदोलनकारी से मिलकर बात करनी चाही लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। आंदोलनकारियों ने कहा कि आश्वासन पर काम नहीं चलेगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
फरक्का एक्स. समेत इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
बड़हिया में पूर्व से रुकने वाली टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, सियालदह बलिया स्पेशल, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एवं स्पेशल, भागलपुर लोकमान्य तिलक एवं स्पेशल,भागालपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03413 व 03414 मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 03483 व 03484 मालदा नई दिल्ली फरक्का एवं स्पेशल 081121 व 08622 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की गई थी।
बड़हिया में चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। इस कारण जिन ट्रेनों के रूट बदले गए थे। वो अब वो ट्रेनें फिर से अपनी रूट से चलाई जा रही हैं। साथ ही कैंसिल की गई कई ट्रेनों को भी फिर से रि स्टोर कर दिया गया है।
इनका परिचालन हो गया शुरू
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.