हादसा:आग लगने से एक बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर

बिहारीगंज13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • बिहारीगंज थाने के बैजनाथपुर वार्ड-एक का है मामला

बिहारीगंज थाना अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड-1 बगीचा भुसखार में आग लगने से एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बगीचे में लगभग 5 बजे बच्चे खेलने आए थे। इसी क्रम में भूसा रखने वाले घर में आग लग गई। जिससे बैजनाथपुर वार्ड एक निवासी गोपाल मेहता का पुत्र सुशील कुमार (10 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। जबकि बिजेंद्र मेहता की पुत्री शिवानी कुमारी 9 वर्ष बुरी तरह झुलस गए। जिसका इलाज चल रहा है। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा गांव में हल्ला-गुल्ला किया गया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका। आग लगने का कारण का पता अभी तक नहीं लग पाया है। लोगों ने बताया कि घटना की सूचना बिहारीगंज थाने को दी गई। लेकिन थाना से कोई जांच करने नहीं आया। परिजन को ही बोला गया कि वह लाश लेकर थाने पर आए और हम पोस्टमार्टम करने भेज देंगे। प्रशासन के इस लापरवाही के कारण ग्रामीण आक्रोशित है। दूसरी ओर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...