थाना क्षेत्र के झलाड़ी चौक के समीप एनएच 106 पर हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक लूट लिया। मधेपुरा से उदाकिशुनगंज जाने के क्रम में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार को धक्का मारकर कर गिरा दिया तथा उसका बैग और बाइक लेकर उदाकिशुनगंज की ओर भाग निकला। पीड़ित ने अज्ञात बदमाश के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया। पीड़ित बाइक चालक समस्तीपुर के हरिपुर पूसा निवासी पंकज कुमार ने बताया कि वे बिहार कोशी बेशिन परियोजना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग उदाकिशुनगंज में कार्यरत हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे वे मधेपुरा से उदाकिशुनगंज जा रहे थे। इसी दाैरान झलाड़ी चौक के निकट पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने धक्का मारकर कर गिरा दिया। मेरे बैग में कार्यालय का कागजात, आईडी कार्ड सहित अन्य कागजात था। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.