मधेपुरा के बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम में अवस्थित शिवगंगा पोखर धाम पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा 15008 दीप जलाए गए। जिसकी तैयारी कई दिनों से बड़े ही जोर शोर से की जा रही है थी। इस आयोजन में 10 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं की ने भाग लिया। आयोजक श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक निखिल कुमार भास्कर ने बताया कि हिंदू नववर्ष के स्वागत में और कोसी में काशी का दर्शन कराने के उद्देश्य से बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम के शिवगंगा धाम पर 22 मार्च यानी आज 15008 दीपक जलाए गए।
आयोजन की तैयारी को लेकर भगवा झंडे से पूरे शहर को पाट दिया गया है तो वहीं इस आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। निखिल कुमार भास्कर ने बताया कि प्रख्यात काशी के बाबाओं के द्वारा महाआरती आयोजन हुआ तो वहीं विद्वानों की धरती महिषी से आए हुए विद्वानों के द्वारा वेद पाठ किया गया। इसके साथ ही शास्त्रीय संगीत का भी कार्यक्रम का हुआ।
वहीं श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सागर यादव ने बताया कि बीते 3 वर्षों से लगातार हिंदू नव वर्ष के अवसर पर महा आरती का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोसी में काशी का दर्शन के उद्देश्य से 15008 दीपक जलाए गए हैं। दर्शन के लिए 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।
न्यास समिति के सचिव अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गया है तो वहीं जिले भर से लोगों का महाआरती को भरपूर सहयोग मिला। सिंहेश्वर धाम के पुजारी दीपक ठाकुर ने बताया कि कोसी में काशी के दर्शन हेतु आयोजित कार्यक्रम से सिंघेश्वर ही नहीं बल्कि जिले वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला है। हम सिंहेश्वर के पुजारी भी काफी उत्साहित हैं कि यहां पर काशी के विश्व ख्याति प्राप्त पुजारियों के द्वारा महा आरती की गई। जिसे देखने 10 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। वहीं हम लोगों को भी इस महा आरती से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.