मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मधेपुरा द्वारा तीस दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एसबीआई, आरएसईटीआई के निदेशक सुधीर कुमार झा, लायंस क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव इंद्रनील घोष, स्किल डेवलपमेंट की चेयरमैन लायन प्रीति गोपाल, समाजसेवी दिलीप खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम समाज के गरीब तबके के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को देखकर आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य में स्वरोजगार अपनाकर सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि लायंस क्लब मानवसेवा से जुड़े इस तरह के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाती आई है। यहां प्रशिक्षित प्रतिभागियों को रोजगार मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे। स्किल डेवलपमेंट चेयरमैन प्रीति गोपाल ने कहा कि महिलाओं के प्रतिभा को निखारने और उन्हें स्वाबलंबी बनने के लिए प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता है। आरएसईटीआई के निदेशक सुधीर कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान द्वारा कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ट्रेंड कर दो वर्षों तक मार्गदर्शन एवं अणुवर्तन दिया जाता है। 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति जो मधेपुरा के स्थायी निवासी के साथ साथ साक्षर हो यहां आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, कृषि उद्यमी, मुर्गी पालन, अगरबत्ती निर्माण, वुमेन टेलर्स, पापड़, अचार, मसाला पाउडर, सॉफ्ट टॉयज मेकर और सेलर, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, सेलफोन मरम्मत और सेवा, हाउस वायरिंग, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी, किराना दुकान, सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंची महिलाओं संस्थान से जुड़ने पर प्रसन्नता जाहिर किया। इस दौरान संस्थान के राममोहन झा, लोकेश कुमार, प्रवीण राज सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.