डीआईजी द्वारा जारी की गई टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल 20 वर्षों से फरार एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग कोर्ट से चार स्थायी वारंट जारी था। आरोपी की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर चमन गोसांई टोला निवासी शंकर यादव उर्फ शंकर कुमार सुमन के रूप में की गई। इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी राजेश कुमार ने बताया कि डीआईजी के द्वारा जिला के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शंकर यादव उर्फ शंकर कुमार सुमन को रखा गया था। वह हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन आधा दर्जन से अधिक मामलों में 20 वर्षों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अलग-अलग न्यायालय से चार स्थायी वारंट निर्गत है। सूचना मिली कि वह सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में छुपा हुआ है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन कर पहाड़पुर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ उदाकिशुनगंज थाने में 1992 से अबतक हत्या व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन केस दर्ज थे। मौके पर उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जेपी चौधरी व अन्य मौजूद थे।
वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शंकरपुर| शंकरपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि कोल्हुआ गांव निवासी गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि नामजद आरोपी वारंटी था। उसकी तलाश पुलिस काफी दिनाें से कर रही थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.