प्रखंड के नरथुआ भागीपुर, गंगापुर व खुरहान में 7 लाख 50 हजार की लागत से वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाया जाएगा। शनिवार को गंगापुर पंचायत में बनने वाले वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए स्थल का जायजा प्रखंड विकास पदाधिकारी मिनहाज अहमद ने लिया। मौके पर उन्होंने बताया कि तीनों पंचायत के लिए स्थल चयन हो गया है। एक सप्ताह के अंदर तीनों पंचायत में 7 लाख 50 हजार की लागत से कचरा प्रबंधन को लेकर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि पंचायत के सभी परिवारों के बीच डस्टबिन वितरण किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक वार्ड व प्रत्येक मोहल्ला से कचरा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचे, इसकी व्यवस्था की जाएगी। ताकि शहर ही नहीं गांव भी स्वच्छ रहे, इसी पर खास ध्यान रखते हुए प्रत्येक वार्ड में कचरा प्रबंधन को लेकर निगरानी रखी जाएगी। अधिक से अधिक मोहल्लों से कचरा वेस्ट यूनिट प्रोसेसिंग सेंटर तक पहुंचे, इसके लिए जनप्रतिनिधियों से मदद ली जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.