बीएनएमयू के सीनेट सदस्य रंजन यादव ने विभिन्न समस्याओं को कुलपति को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि विवि के विकास के लिए विभिन्न कार्यालयों में कार्य-संस्कृति का विकास और कर्मचारियों की कार्य-कुशलता एवं दक्षता आवश्यक है। लेकिन विश्वविद्यालय में इसका नितांत अभाव है। उन्होंने कहा कि यहां कार्यालयों में ससमय कार्य नहीं होता है और कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है। कई कर्मचारी वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे हुए हैं, इससे कार्यालयों में जड़ता आ गई है। विवि में एक ही कर्मचारी द्वारा कई सालों से एक ही जगह कार्यरत रहने से अन्य कर्मचारियों को सीखने का मौका भी नहीं मिल पाता है।ऐसे में स्थानांतरण दूसरे विभाग में किया जाए, ताकि विवि के कार्यों में गतिशीलता आए और अनैतिक कार्यों पर विराम लगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.