मंडल मसीहा शरद यादव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कल यानी सोमवार को बी एन मंडल स्टेडियम मैदान में आ रहे हैं। इस मौके पर एक विशाल श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा आयोजित है। कोसी के तमाम लोगों से आग्रह है कि इस मौके पर अपनी उपस्थिति दें। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने आज यहां अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह अपील की।
12 बजे से होगी सभा
प्रो. चंद्रशेखर ने कहा मंडल मसीहा शरद यादव जी का अस्थि कलश बिहार के विभिन्न स्थान होते हुए उनके कर्मभूमि मधेपुरा आ रहा है। शोषित वंचित तबके के योद्धा को सलामी देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल एवं महागठबंधन का हर एक कार्यकर्ता और आम आवाम तैयार है। सभी प्रकार की तैयारी पूरी हो चुकी है, बी एन मंडल स्टेडियम में दिन के 12 बजे श्रद्धांजलि सभा प्रारंभ होगी। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक आदि नेता संबोधित करेंगे।
"जन आकांक्षा के नायक हैं तेजस्वी"
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन आकांक्षा के नायक हैं। महागठबंधन की सरकार जनता के मुद्दों पर कार्य कर रही है। फिरका परस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. रोजगार कमाई दवाई कार्रवाई पर फोकस है। सामाजिक न्याय पिछड़ों व दलितों के आरक्षण एवं उनके अधिकार के लिए जागरूक और संघर्षशील है। बिहार में जातीय जनगणना का निर्णय लेकर उसे लागू करना यह स्पष्ट करता है कि शरद यादव के अधूरे कार्यों को तेजस्वी यादव एवं बिहार की महा गठबंधन सरकार पूरा करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.