मध निषेध विभाग मधेपुरा की ओर से सहरसा और सुपौल मध निषेध के सहयोग से स्पेशल ड्राइव चलाते हुए मधेपुरा में 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मद्य निषेध विभाग की ओर से चलाए गए इस विशेष अभियान में जिले के सिंघेश्वर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद प्रत्याशी के पति सहित आठ गणमान्य भी नशे की हालत में गिरफ्तार किये गए हैं।
मधेपुरा मद्य निषेध विभाग अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीनों जिले के मद्य विभाग की पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त छापेमारी अभियान में 76 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें दस शराब के मुख्य कारोबारी हैं और 66 शराब पीने के मामले में पकड़े गए हैं। इसमें महेंद्र कुमार दोबारा शराब पीकर पकड़ाये हैं।
वहीं, आठ गणमान्य हैं, जिसमें सिंघेश्वर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी पति सह व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, जिला डीइओ ऑफिस में कार्यरत शिक्षक गुलशन शर्मा, शंकरपुर के अमीन सह कर्मचारी मनोज कुमार, ओप्पो कंपनी के सुपरवाइजर राजीव यादव, कृष्ण कुमार, सुमन कुमार, सिंघेश्वर के टायर बैट्री व्यापारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, श्री कृष्णा बाइक एजेंसी सहरसा के मैनेजर हेड अमरेश कुमार शामिल हैं।
मद्य निषेध विभाग मधेपुरा की ओर से चलाए गए, इस विशेष अभियान में 25 लीटर शराब और दो बाइक भी जब्त की गई है। वहीं, पकड़ाए गए शराबियों और शराब तस्करों को दोबारा शराब नहीं पीने और ना ही बेचने का का शपथ दिलाते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.